Modi Govt ने LAC विवाद को लेकर विपक्षी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक के दिए संकेत | वनइंडिया हिंदी

2020-09-16 78

Tensions remain between India and China on the Ladakh border. The armies of both the countries are face to face. Politics in the country is hot due to tense situation on China border. The opposition, including the Congress, is seeking clarification from the government on the China issue in the monsoon session of Parliament. So at the same time, the government has said to avoid full public discussion on this sensitive issue. However, the government has now indicated that a closed-door meeting on the India-China border situation may be considered.

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार है. दोनों देश की सेनाएं आमने सामने हैं. चीन सीमा पर तनाव की स्थिति को लेकर देश में राजनीति गर्म है. कांग्रेस समेत विपक्ष संसद के मानसून सत्र में चीन मुद्दे पर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कर रहा है. तो वहीं सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर पूर्ण सार्वजनिक चर्चा से बचने की बात कही है. हालांकि अब सरकार ने संकेत दिए हैं कि भारत-चीन सीमा स्थिति पर एक बंद दरवाजे की बैठक पर विचार किया जा सकता है।

#MonsoonSession #RajnathSingh #IndiaChinaDipute